दतिया में आत्मा गवर्निग बोर्ड बैठक: किसानों को कृषि तकनीक का प्रशिक्षण न देने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
09 सितम्बर 2025, भोपाल: दतिया में आत्मा गवर्निग बोर्ड बैठक: किसानों को कृषि तकनीक का प्रशिक्षण न देने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार – मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के कलेक्टर स्वन्लिन वानखडे की अध्यक्षता में बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आत्मा गवर्निग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर वानखडे द्वारा शासन की मंशानुरूप किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं, कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक एवं कृषि अनुसंधान के बारे में प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों में लेकर जाकर नई-नई तकनीकों से तैयार होने वाले फल और फूल के पौधों को दिखाकर जानकारी दें।
पिछले प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा
कलेक्टर ने उदयपुर में पिछले साल हुए कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा अपूर्ण जानकारी और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कलेक्टर ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के नाम पर केवल दिखावा न किया जाए। शासन ने किसानों के कल्याण के लिए सेवा का अवसर दिया है, इसलिए पूरी लगन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें।
कलेक्टर वानखडे ने कहा कि आपका काम ज्ञान को किसानों तक पहुंचाना है। किसानों को डीएपी (DAP) खाद के विकल्प बताएं और कम से कम डीएपी का उपयोग करके लिक्विड फर्टिलाइज़र का उपयोग करने की समझाइश दें।
छोटे किसानों को बड़े किसानों की फसल दिखाकर प्रशिक्षित करें
उन्होंने सुझाव दिया कि छोटे किसानों को बड़े किसानों की सफल फसलों को दिखाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि फल, फूल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को चिन्हित करके उन्हें उन्नत तकनीकों से खेती करने का प्रशिक्षण दिया जाए। किसानों को समझाइश देकर फसल विविधीकरण के महत्व को समझाएं और इसका प्रचार करें।
वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना और लक्ष्यों पर चर्चा
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना, भौतिक और वित्तीय लक्ष्य तथा कृषक हितैषी योजनाओं की मंजूरी समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा के अधिकारी तथा किसान भी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture