बालाघाट में आत्मा गवर्निंग बोर्ड (जीबी) की बैठक संपन्न
17 जनवरी 2025, बालाघाट: बालाघाट में आत्मा गवर्निंग बोर्ड (जीबी) की बैठक संपन्न – सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ गवर्निंग बोर्ड (जीबी) की बैठक मंगलवार को जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें शासकीय एवं अशासकीय सदस्य भी सम्मिलित रहे।
बैठक में प्रभारी परियोजना संचालक ‘आत्मा’ सुश्री अर्चना डोंगरे द्वारा वर्ष 2024- 25 में आत्मा के घटकों अंतर्गत राज्य के अंदर एवं बाहर कृषकों का प्रशिक्षण एवं भ्रमण का प्रस्तावित कार्यक्रम बताया गया। इस दौरान विकासखण्डों में फसलों के एक एकड़ क्षेत्र के लिए प्रदर्शनों जिसमें खरीफ मौसम में मक्का, अरहर तथा रबी मौसम में अलसी, सरसों, कुसुम एवं चना के आयोजित किये गये एवं प्रदर्शनों की जानकारी दी गई। साथ ही घटकों में समूह दक्षता प्रशिक्षण अंतर्गत विकासखण्डों में बायो रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) की जानकारी दी गई। नवाचार घटक अंतर्गत जिले के लिए उपर्युक्त नर्मदा निधि ब्रीड का वितरण कृषकों को किये जाने के लिए अनुमोदन दिया गया।
बैठक में सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर द्वारा सभी विकास खंडों के कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण एवं प्रशिक्षण में भेजे जाने के सुझाव दिये गए। वहीं जिपं सीईओ श्री सराफ ने नवाचार खरबूज एवं तरबूज की पैदावार पर कार्य करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर डॉ एनके बिसेन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय वारासिवनी, डॉ रमेश अमुले कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र किरनापुर, श्रीमती पूजा धुर्वे पशु चिकित्सा सेवाएं, श्रीमती पूजा रोडगे उप संचालक मत्स्य विभाग, श्री नारनौरे उद्यान विभाग, श्री धकाते रेशम विभाग, श्री शंकर कनचप्पू प्रदान संस्था, श्री एसके सोने उप परियोजना संचालक आत्मा तथा बीटीएम एटीएम व श्री सागर चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: