राज्य कृषि समाचार (State News)

नये प्याज की आवक से पुराने के भाव में नरमी

30 सितम्बर 2024, इंदौर: नये प्याज की आवक से पुराने के भाव में नरमी – इंदौर की मंडी में नये प्याज की आवक हो रही है लेकिन इससे पुराने प्याज के भाव में नरमी देखी जा रही है। बीते दो दिनों की जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार  प्याज की आवक 45 हजार कट्टे रही जबकि आलू एवं लहसुन की आवक 4-4 हजार कट्टे की थी। इससे पहले शुक्रवार को मंडी में आवक घटने से प्याज में तेजी देखी गई थी। एमपी की प्रमुख मंडी में  आवक स्थिर रहने से इसके भाव में गिरावट नजर आई थी। इसके भाव शुक्रवार की तुलना में 2 से 4 रुपए किलो की गिरावट हुई है। लहसुन के अधिकतम दाम में भी 30 से 40 रूपये किलो की गिरावट देखी गई है। इसके शुक्रवार को 250 से 260 रुपए किलो तक थे। जबकि, शनिवार को इसके अधिकतम दाम 220 से 230 रुपए किलो रहे।

इंदौर मंडी में प्याज का भाव

  • प्याज लोकल का भाव 3400 से 3600 रुपए क्विंटल रहा।
  • एवरेज प्याज का भाव 2800 से 2900 रुपये क्विंटल रहा।
  • गोल्टा प्याज का भाव 3300 से 3400 रुपये क्विंटल रहा।
  • गोल्डी प्याज का भाव 2200 से 2300 रुपए क्विंटल रहा।

लहसुन का भाव

  • लहसुन सुपर बोल्ड का भाव 22000 से 23000 रुपये क्विंटल रहा।
  • मीडियम लहसुन का भाव 18000 से 19000 रूपये क्विंटल रहा।
  • बारिक लहसुन का भाव 12000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल।

इंदौर मंडी में आलू का भाव

  • आलू चिप्स का भाव 2100 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। : Price of Onion Garlic
  • ज्योति आलू का भाव 2200 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल।
  • एवरेज आलू का भाव 1800 से 1900 रुपये क्विंटल रहा।
  • गुल्ला आलू का भाव 1600 से 1700 रुपये क्विंटल रहा।
  • आगरा आलू का भाव 1900 से 2000 रुपये क्विंटल रहा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements