राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि कार्यों के लिए किसानों को छूट देने की व्यवस्था करें – म.प्र शासन

भोपाल ।म.प्र शासन ने कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे खाद बीज और कीटनाशकों का वितरण , परिवहन व्यवस्था तथा कृषि यंत्रों के आवागमन एवं कृषि कार्यों के संबंध में किसानों को छूट दे ।जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए शासन ने निर्देश दिया है कि आगामी खरीफ 2020 के लिए बीज खाद एवं कीटनाशक दवाओं का उत्पादन पैकेजिंग परिवहन तथा विक्रय में छूट के लिए स्थानीय व्यवस्था के मुताबिक छूट देने की प्रक्रिया करें । इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि आगामी ख़रीफ़ मौसम के लिए खाद परिवहन ,भंडारण ,सप्लाई ,
बीज के उत्पादन , ग्रेडिंग प्रोसेसिंग ,बीज विक्रेताओं तक परिवहन करने की छूट दी जाए।इसी के साथ ही राज्य शासन ने आदेश जारी किया है कि रबी फसल कटाई में लगने वाले कंबाइन हार्वेस्टर ट्रैक्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रों का संचालन प्रदेश के अंदर तथा बाहर परिवहन, रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक , दुकान खोलने का समय कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने की पुख्ता व्यवस्था कर स्थानीय स्तर पर कलेक्टर निर्देश जारी करें ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement