राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री ने किया सीप नदी पर बने पुल का लोकार्पण

13 जुलाई 2021, भोपाल ।  मुख्यमंत्री ने किया सीप नदी पर बने पुल का लोकार्पण – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के कारण निर्मित आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी विकास की गतिविधियाँ और कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के बुधनी नसरुल्लागंज खातेगाँव मार्ग में राज्य मार्ग 22 पर सीप नदी पर बने जलमग्नीय पुल के वर्चुअल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह पुल 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ है। मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

Advertisements