ई केवायसी संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग संभागीय समीक्षा संपन्नई
10 अप्रैल 2025, उज्जैन: ई केवायसी संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग संभागीय समीक्षा संपन्न – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के केवाईसी एवं समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के शीघ्र भुगतान हेतु मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा, प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती शमी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी 30 अप्रैल तक करा ली जाये। मोबाइल एप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन किया जाना प्रस्तावित है।समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नंबर की सीडिंग पूर्व से ही की जा चुकी है। इसके लिए केवाईसी दल को प्रशिक्षण दिया जाये। इस कार्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन विभाग का सहयोग लिया जाए । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि केवाईसी करने हेतु दल गठित किए जाएं।
बैठक में गेहूं उपार्जन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि सभी किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक करा लिया जाए । स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। खरीदी केन्द्रों पर तौल काँटो की संख्या बढ़ाई जाये। गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छाया एवं जन सुविधा की व्यवस्था कराई जाए । इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती शालू वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: