खंडवा जिले में मछली पालन पट्टा हेतु 16 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
04 जुलाई 2024, खंडवा: खंडवा जिले में मछली पालन पट्टा हेतु 16 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित – जनपद पंचायत पंधाना अंतर्गत स्थित सिंचाई जलाशय को मछली पालन के प्रयोजन के लिये पट्टे दिये जाना है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 16 जुलाई तक कार्यालय जनपद पंचायत पंधाना में अवकाश दिनों को छोड़कर जमा कर सकते हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना ने बताया कि यह पट्टे ग्राम अर्दला जलाशय के लिए दिया जाना है। उन्होंने बताया कि जलाशय पट्टे पर लेने के लिये कार्यक्षेत्र/जलक्षेत्र की मछुआ सहकारी समितियों को पहली प्राथमिकता होगी तथा प्राथमिकता क्रम पर वंशानुगत मछुआ जाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों को यदि उस प्राथमिकता क्रम की समिति पंजीकृत न हो, तो उक्त प्राथमिकता क्रम की प्राथमिकता के अनुसार स्वसहायता समूह, मछुआ समूह को लेकिन स्वसहायता समूह, समूह को आवश्यक होगा कि एक वर्ष में समिति पंजीकृत करावें।
सीईओ ने बताया कि जलाशय पट्टा आवंटन की दशा में प्रारंभिक पट्टा राशि एक मुश्त जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि विभाग को आवश्यकता होने पर मत्स्य प्रजनक अनिवार्यत उपलब्ध कराने होंगे जिसके लिये विभागीय दर अनुसार मत्स्य विभाग द्वारा देय होंगे। अन्य आवश्यक शर्ते जनपद पंचायत पंधाना या मत्स्य विभाग कार्यालय से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में देखी जा सकती है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: