ग्रामीण गांव में वैरियर लगाकर कर रहे हैं कोरोना से बचाव का उपाय
7 मई 2021, मुरैना । ग्रामीण गांव में वैरियर लगाकर कर रहे हैं कोरोना से बचाव का उपाय – कोरोना महामारी के आपातकाल में जहां शासन प्रशासन द्वारा संक्रमण की चौन को रोकने के लिये लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू लगाकर लोगों को घरों में रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है वहीं गांव के लोग अपने गांव को संक्रमण से मुक्त रखने के लिये वैरियर लगाकर जनता कर्फ्यू लगा रहे हैं।
मुरैना जनपद के ग्राम अन्तर्गत नूरावाद गांव के निवासियों ने गांव की सीमा पर वैरियर लगाया है और वहां क्रमबद्ध तरीके से एक व्यक्ति मौजूद रहता है तथा गांव में आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव के लोग अपने गांव में ही रहकर अपनी दैनिक दिनचर्या संपादित कर रहे हैं तथा किसी से संपर्क न करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने का कार्य समवेत होकर कर रहे हैं। ग्राम वासियों की यह पहल मुरैना जनपद सीईओ श्री शैलेन्द्र यादव की समझाइश के बाद हुई है। इस गांव के रहवासी अपने गांव व जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।