मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन दें
17 सितम्बर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन दें – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2022-23 में कृषकों को कृषि के क्षेत्र में अनुदान पर यंत्र प्रदाय करने हेतु 19 सितम्बर तक आवेदन बुलाए गये हैं ।
कौन से यन्त्र हैं
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल में अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र जैसे विनोविंग फेन (ट्रेक्टर या मोटर ऑपरेटेड), स्वचालित रीपर या रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड), रीपर कम बाइंडर, श्रेडर या मल्चर, पावर वीडर (2 बी.एच.पी. से अधिक का इंजन चलित) एवं पावर टिलर-8 बी.एच.पी से अधिक) क्रय करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।
लाटरी 20 सितम्बर को
आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट dbt.mpdage.org के माध्यम से 19 सितम्बर तक किये जा सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 20 सितम्बर 2022 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 3 बजे प्रदर्शित की जावेगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए कृषक के स्वयं के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है। इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट बनवाकर ऑनलाईन आवेदन के साथ स्कैन कर संलग्न करना होगा। ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र पर “मॉग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। पात्रता संबंधी या लक्ष्य की अधिक जानकारी के लिये dbt.mpdage.org पर विजिट कर या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
महत्वपूर्ण खबर: बकरी पालन और जैविक खेती कर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत – टीवी रिपोर्टर हिमांशु विश्वकर्मा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )