नकली खाद बेचने वाले व्यापारी पर रासुका लगाएं – भाकिसं
01 सितम्बर 2022, इंदौर: नकली खाद बेचने वाले व्यापारी पर रासुका लगाएं – भाकिसं – गत दिनों मनावर में एक खाद विक्रेता के यहाँ से बड़ी मात्रा में नकली खाद /बनाने की सामग्री पकड़ी गई थी। इसकी घोर निंदा करते हुए भारतीय किसान संघ ,मनावर द्वारा उक्त व्यापारी पर रासुका लगाने की मांग का मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन आज नायब तहसीलदार मनावर को सौंपा गया।
भारतीय किसान संघ के श्री कमल चोयल ने कृषक जगत को बताया कि सात बिंदुओं वाला ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार नेहा शाह को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों से धोखा करने वाले व्यापारी पर रासुका लगाई जाए। कितने किसानों को यह खाद दिया गया। जिन किसानों ने यह खाद लिया ,उन किसानों की खराब हुई फसल की मुआवजा राशि दिलाई जाए। अन्य कई व्यापारी भी ऐसा धंधा कर रहे हैं , इसलिए हर दुकान पर जाकर जाँच की जाए। सरकार द्वारा यूरिया का मूल्य 267 रु प्रति बोरी निर्धारित किया गाय है ,जबकि कई व्यपारियों द्वारा 350 रु से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है, इसकी जाँच की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाकिसं की ओर से श्री दयाराम पाटीदार,श्री गोपाल बर्फा ,श्री मंशाराम पाटीदार ,श्री ओमप्रकाश शर्मा , श्री भगवान देवड़ा और श्री कमल चोयल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: भारत से होगा पाकिस्तान को टमाटर और प्याज निर्यात
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ , टेलीग्राम )