केज कल्चर यूनिट की स्थापना हेतु 10 सितम्बर तक आवेदन करें
29 अगस्त 2025, देवास: केज कल्चर यूनिट की स्थापना हेतु 10 सितम्बर तक आवेदन करें – सहायक संचालक मत्स्य ने बताया कि जिले में मत्स्य उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से 100 हेक्टेयर से अधिक औसत जलक्षेत्र वाले जलाशयों में केज कल्चर यूनिट स्थापित करने की योजना के तहत 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित है।
योजना के लिए देवास जिले में दतुनी जलाशय विकासखण्ड कन्नौद को इस चुना गया हैं। इस योजनान्तर्गत जलाशय के एक प्रतिशत जलक्षेत्र पर केज यूनिट का निर्माण प्रस्तावित है।
योजनान्तर्गत प्रति केज यूनिट को अनुमानित लागत 03 लाख रूपये (1.50 लाख रुपये स्थापना और 1.50 लाख रुपये इनपुट्स के लिए) हैं। उन्होंने बताया कि पूरा खर्च आवेदक को वहन करना होगा। प्रशासन द्वारा आवेदकों को केवल जलक्षेत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: