राज्य कृषि समाचार (State News)

पन्ना जिले में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित

04 जुलाई 2024, पन्ना: पन्ना जिले में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित – भारत सरकार एवं म.प्र. शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 18 वर्ष एवं अधिक आयु के कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवा योजना का लाभ लेकर स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकते हैं।

इस योजना में बैंक से प्रदान ऋण में उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत राशि का 35 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 10 लाख रूपए जो भी कम हो स्वीकृत किया जाता है। स्वरोजगार के इच्छुक उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर दाल मिल, आटा मिल, चावल मिल, बरी, पापड़, अचार, मुरब्बा जैम, जेली, केचप, सिरका, ऑयल मिल, बेकरी प्रोडक्ट, कुरकुरे, चिप्स आदि किसी भी प्रकार की इकाई स्थापित कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय अथवा विकासखण्ड में स्थापित उद्यानिकी रोपणी में संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उद्यमी को बैंक ऋण दिलाने में सहयोग के लिए विकासखण्ड स्तर पर जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति भी की गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements