राज्य कृषि समाचार (State News)

कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापना हेतु 16 नवंबर तक आवेदन करें

13 नवंबर 2021, इंदौर । कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापना हेतु 16 नवंबर तक आवेदन करें –कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा कृषकों को कृषि फसलों हेतु किराए पर प्रोसेसिंग मशीन उपलब्ध कराकर सेवाएं देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित करने के इच्छुक आवेदकों से ऑन लाइन आवेदन पत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन हेतु व्यक्ति ,पंजीकृत कृषक समूह और फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ ) पात्र होंगे।

उल्लेखनीय है कि जिलेवार कुल 132 कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसके लिए प्रत्येक आवेदक को धरोहर राशि बैंक ड्रॉफ्ट के रूप में जमा करनी होगी ,जो सामान्य वर्ग के आवेदकों/पंजीकृत कृषक समूहों और एफपीओ के लिए 10 हज़ार रुपए और अजा /अजजा व्  महिला आवेदकों के लिए 5 हज़ार रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम बनाकर बैंक ड्रॉफ्ट की स्कैन कॉपी ऑन लाइन आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी। आवेदन 16 नवंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। स्मरण रहे कि योजनान्तर्गत एक ग्राम तथा एक परिवार से केवल एक ही कस्टम प्रोसेसिंग दिए जाने का प्रावधान है। आवेदन की पात्रता एवं अन्य शर्तें पृथक से विस्तृत रूप से जारी की गई है।

Advertisements