राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद्य उत्पादों की सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना के लिए आवेदन करें

3 दिसम्बर 2022, रतलाम । खाद्य उत्पादों की सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना के लिए आवेदन करें – आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत एक जिला एक उत्पाद में चयनित फसलों एवं अन्य खाद्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म इकाई स्थापनाओं के लिए जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित कर अनुदान सहायता दी जा रही है। जिले के शिक्षित युवा बेरोजगार, प्रगतिशील कृषक, असंगठित सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयां योजना का लाभ उठाएं।

उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद्र वास्कले ने बताया कि लहसुन प्याज पेस्ट, पाउडर, चटनी, तेल, फ्लेक्स, आलू चिप्स, पाउडर, फ्लेक्स फिंगर से स्टार्ट, टमाटर, मिर्ची केचप, सास पयूरी, नमकीन मसाला पाउडर, अचार, पापड़, मुरब्बा, कैंडीक्रश, चॉकलेट, बेकरी, दूध उत्पाद, सोयाबीन उत्पाद, पास्ता, फिंगर्स, फ्रूट जूस, पल्प तथा अन्य खाद्य उत्पाद आधारित नवीन सूक्ष्म खाद्य संस्करण इकाइयों तथा पूर्व से स्थापित इकाइयों के विस्तार उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपए प्रति इकाई व्यक्तिगत उद्योगों में दिया जाएगा। समूह आधारित उद्योगों इकाई स्थापना में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

 इच्छुक व्यक्तियों उद्यमियों को जिला रिसोर्स पर्सन के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण सह परामर्श दिया जाएगा। साथ ही परियोजना प्रस्ताव तैयार कराने में सहायता प्रदान की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर www.fme.mofpi gov.in कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी रतलाम तथा विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं शासकीय रोपणी कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ की नवीन मछली पालन नीति केबिनेट में मंजूर

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement