राज्य कृषि समाचार (State News)

एकीकृत बागवानी विकास मिशन में इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

06 जुलाई 2023, खंडवा: एकीकृत बागवानी विकास मिशन में इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण अंतर्गत संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत इकाई स्थापित करने हेतु कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं ।

उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने बताया कि इस योजना अंतर्गत फल क्षेत्र विस्तार, केला टिश्यू कल्चर अ.ज.जा. वर्ग के लिए, सब्जी क्षेत्र विस्तार सभी वर्ग के लिए, मसाला क्षेत्र विस्तार अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के लिए, पुष्प क्षेत्र विस्तार एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में जिले को 119 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना में एस.एच.जी., एफ.पी.ओ., कॉपरेटिव सोसाइटी, हेतु 3 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें खाद्य संस्करण से संबंधित इकाई लगाई जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

 इच्छुक कृषक इस योजना का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान, जेल रोड़, सिविल लाईन्स, खण्डवा में एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना, पुनासा, खालवा, हरसूद एवं बलड़ी से संपर्क कर सकते  हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement