कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु 12 जून तक आवेदन आमंत्रित
07 जून 2025, इंदौर: कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु 12 जून तक आवेदन आमंत्रित – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी ,मप्र भोपाल द्वारा कृषकों को कृषि फसलों हेतु किराये पर ट्रैक्टर एवं यंत्र उपलब्ध कराकर सेवाएं देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से 26 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल- www.chc.mpdage.org पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
लाटरी में चयनित होने पर 25 लाख तक के कृषि यंत्र बैंक ऋण के माध्यम से कर सकते है 40% या अधिकतम 10 लाख का होगा अनुदान ।आवेदक का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। नज़दीकी ऑनलाइन सेंटर से करें आवेदन। 10,000 का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री इंदौर के नाम से बैंक से बनवाना होगा (नाम नहीं आने पर बैंक से कैंसिल होगा)। ट्रैक्टर , प्लाऊ,रोटावेटर,कल्टीवेटर,थ्रेशर, सीड ड्रिल लेना अनिवार्य है। एक गांव में एक ही कस्टम हायरिंग केंद्र रहेगा अगर पहले किसी ने उस गांव लिया तो नए को पात्रता नहीं होगी।इनके अतिरिक्त 25 लाख तक इच्छा अनुसार अन्य यंत्र खरीद सकते हैं।
13 जून को कंप्यूटरीकृत लाटरी से नाम चयन किये जायेंगे। 16-17 जून को होंगे दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा , जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज – आधार कार्ड , बैंक पासबुक, पावती एवं 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची अनिवार्य है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: