राज्य कृषि समाचार (State News)

‘मॉंग अनुसार’ श्रेणी में किसान ड्रोन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

09 अगस्त 2023, भोपाल: ‘मॉंग अनुसार’ श्रेणी में किसान ड्रोन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा आज 8 अगस्त 2023 से किसान ड्रोन के आवेदन पत्र ‘मॉंग अनुसार ‘श्रेणी में आमंत्रित किए जा रहे हैं। अनुदान योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के कृषक/कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालक/कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) श्रेणियों के अंतर्गत इच्छुक कृषक/केन्द्र संचालक/संस्था अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन के साथ धरोहर राशि रू. 5,000/- का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं ड्रोन पायलट के वैध लायसेंस अपलोड करना अनिवार्य होगा। ड्रोन पायलट लायसेंस स्वयं का अथवा उनके प्रतिनिधि का हो सकता है। डिमाण्ड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाना होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय से संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements