किसानों से बिना लाइसेंस धारी व्यक्ति को उपज ना बेचने की अपील
05 अक्टूबर 2024, बड़वानी: किसानों से बिना लाइसेंस धारी व्यक्ति को उपज ना बेचने की अपील – कृषि उपज मंडी क्षेत्र बड़वानी में मण्डी सचिव को यह जानकारी मिली है कि बाहर के कुछ गैर लाइसेंसी लोग गांव में जाकर किसानों से अधिक भाव में कृषि उपज को खरीदेंगे, इस तरह का लालच देकर खरीदी करने का प्रयास में है।
मण्डी सचिव श्रीमती सुमन बड़ोले ने सभी किसानों को सूचित किया है कि ऐसे किसी भी बिना लाइसेंसधारी व्यक्ति को अधिक भाव के लालच में कृषि उपज ना बेचें। आपसे अधिक भाव के लालच में या एडवांस देकर किसी भी तरह की कोई कृषि उपज खरीदी कर ली जायेगी ओर एक समय ऐसा आयेगा कि अंत में वह व्यापारी बिना भुगतान के अपनी गाड़ी में माल लेकर रफूचक्कर हो जायेगा और किसानों का बड़ा नुकसान हो जायेगा।
अतः सभी किसान , सौदा पत्रक के द्वारा मंडी के लाइसेंसी व्यापारी को ही अपनी उपज बेचें । ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति को, फड़ीयों को, दलालों को आप अधिक भाव के लालच में किसी भी तरह की कृषि उपज ना बेचें । बेहतर होगा आप मंडी प्रांगण में आकर ही खुली नीलामी में मंडी के लाइसेंसी व्यापारियों को अपना माल बेचें । इस तरह बाहर के बाहर के राज्यों से कोई भी अवैध गाड़ियां ओर खरीदी करने वाले आते हैं तो यह जानकारी मंडी के संज्ञान में अवश्य लाएं सीधे कॉल करके बात करें। इन नंबरों पर संपर्क करें – श्रीमती मंगला मंडलोई मंडी निरीक्षक मोबाइल नं. 9753700269 , श्री दिनेश नागराज सहायक उपनिरीक्षक मोबाइल नं. 9753961847 , श्री लालु मुवादिया सहायक उपनिरीक्षक मोबाइल नं. 9981141020 , श्री कदमसिंह डोडवा सहायक उपनिरीक्षक मोबाइल नं. 9754106460
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: