राज्य कृषि समाचार (State News)

रायपुर में खुला APEDA का कार्यालय: कृषि उत्पादों के निर्यात में आएगी तेजी, किसानों को होगा बड़ा फायदा

31 जुलाई 2025, भोपाल: रायपुर में खुला APEDA का कार्यालय: कृषि उत्पादों के निर्यात में आएगी तेजी, किसानों को होगा बड़ा फायदा – छत्तीसगढ़ के किसानों और निर्यातकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रायपुर में APEDA (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों और उद्योग विभाग की सक्रिय पहल से संभव हो सकी है।

निर्यात संबंधी सुविधाएं अब राज्य में ही उपलब्ध

इस कार्यालय के खुलने से किसानों, उत्पादकों और निर्यातकों को ट्रेनिंग, प्रमाणन, पैकेजिंग, लैब टेस्टिंग और अन्य निर्यात सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। अब उन्हें इन सुविधाओं के लिए दूसरे राज्यों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग को मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ के चावल, फल-सब्जियां, मिलेट्स और GI टैग वाले उत्पादों को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर जगह मिलेगी। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और राज्य को वैश्विक पहचान भी।

किसानों की आय और तकनीकी जानकारी में वृद्धि

APEDA कार्यालय के ज़रिए किसानों को निर्यात, गुणवत्ता नियंत्रण, आधुनिक पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग की ट्रेनिंग मिलेगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उनका तकनीकी ज्ञान भी। APEDA न केवल प्रमाणीकरण करता है बल्कि कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, पैक हाउस जैसे ढांचों के निर्माण और रखरखाव में भी सहायता करता है। इससे छत्तीसगढ़ में कृषि व्यापार को नया बल मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ को मिलेंगी APEDA की योजनाओं का लाभ

अब राज्य के किसान, MSMEs और स्टार्टअप्स को APEDA की सब्सिडी, स्किल डेवलपमेंट और एक्सपोर्ट प्रमोशन योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल को छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि “यह कार्यालय न केवल कृषि निर्यात को गति देगा, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाएगा।”

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement