MP में 4,000 करोड़ का कृषि निवेश, किसानों और युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा
03 मार्च 2025, भोपाल: MP में 4,000 करोड़ का कृषि निवेश, किसानों और युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) भोपाल में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी क्षेत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस समिट में इन क्षेत्रों में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस निवेश से मध्यप्रदेश में 8,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे प्रदेश की हरित और श्वेत क्रांति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
जीआईएस में आयोजित “सीड-टु-शेल्फ” थीम पर केंद्रित सत्र में निवेशकों ने मध्यप्रदेश की कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को पहचाना। राज्य में 8 फूड पार्क, 2 मेगा फूड पार्क और 5 एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत 930 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी स्वीकृत की गई है।
डेयरी क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है। वर्तमान में प्रदेश देश के कुल दुग्ध उत्पादन में 9% योगदान दे रहा है और इसे 20% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। सांची ब्रांड ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बना ली है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: