यूपी में मोटे अनाज की खरीदी करने का ऐलान, क्या होगी तारीख
27 सितम्बर 2024, भोपाल: यूपी में मोटे अनाज की खरीदी करने का ऐलान, क्या होगी तारीख – यूपी की योगी सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए यह ऐलान किया है कि मोटे अनाजों की खरीदी की जाएगी। हालांकि यह खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही होगी लेकिन सरकार के इस ऐलान से किसानों को फायदा जरूर होगा। वैसे सरकार ने मोटे अनाजों का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। गौरतलब है कि खरीदी 1 अक्टूबर से होगी।
उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों के लिए ये काम की खबर है। आने वाले 1 अक्टूबर से प्रदेश सरकार मोटे अनाजों की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की दर से करेगी। किसान सीधे अपनी फसलों सरकार को बेच पाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
प्रदेश सरकार के अनुसार, राज्य के किसानों 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी आदि मोटे अनाज MSP की दर पर सरकार को बेच पाएंगे। इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो भी किसान अपनी फसलों को एमएसपी की दर से सरकार को बेचना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
ऐसे रजिस्ट्रेशन कराएं किसान
जो किसान मोटे अनाज के उत्पादन को एमएसपी की दर से सरकार को बेचना चाहते हैं वह उत्तर प्रदेश के खाद्य और रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान UP KISAN MITRA मोबाइल एप पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मोटे अनाज की एमएसपी तय
यूपी सरकार ने मोटे अनाजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी भी बढ़ाया है। मक्के की कीमत 2225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा की कीमत 2625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) 3371 और ज्वार (मालवांडी) की कीमत 3421 रुपये प्रति कुंतल तय की गई है।
इन जिलों के किसानों को फायदा
मक्का: बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-ग्रामीण, कन्नौज, इटावा, बहराईच, बलिया, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र और ललितपुर।
बाजरा: बदायूं, बुलन्दशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-ग्रामीण, इटावा, औरैया और कन्नौज।
ज्वार: फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-ग्रामीण, उन्नाव और हरदोई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: