रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: मुख्यमंत्री यादव की उद्योगपतियों से सीधी बातचीत, बढ़ेगा निवेश
25 अक्टूबर 2024, भोपाल: रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: मुख्यमंत्री यादव की उद्योगपतियों से सीधी बातचीत, बढ़ेगा निवेश – रीवा में आयोजित ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ (आरआईसी) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए देश के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने औद्योगिक निवेश के नए अवसरों, रोजगार सृजन और विकास पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा को औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। सरकार की नीतियां उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल हैं और इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी।
बड़े उद्योग समूहों के निवेश प्रस्ताव
डालमिया सीमेंट के एमडी और सीईओ पुनीत डालमिया ने रीवा में सीमेंट प्लांट और माइनिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने ग्रीन एनर्जी और अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित अपनी योजना प्रस्तुत की, जिससे प्रदेश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बल मिलेगा।
सिद्धार्थ इंफ्राटेक के निदेशक मधुसूदन कोंडा ने रीवा और पन्ना जिलों में पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे राज्य में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े अवसर पैदा होंगे।
एस. गोयनका ग्रुप के एमडी आनंद गोयनका ने खनन क्षेत्र में क्लिंकर प्लांट लगाने की योजना बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें भूमि आवंटन और पूंजीगत सहायता का आश्वासन दिया। बीपीसीएल के सीजीएम कपिल राजोरिया ने सिंगरौली जिले में पेट्रोलियम स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन डिपो स्थापित करने की योजना पर चर्चा की, जिसे मुख्यमंत्री ने समर्थन दिया।
स्थानीय और विदेशी निवेशकों के साथ चर्चा
रामा ग्रुप के एमडी नरेश गोयल ने मेन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत कीं, जिनसे 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। स्टार ग्रुप के चेयरमैन रमेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने वाली बायोगैस प्लांट योजना साझा की।
वास्तेक इंक के निदेशक सिद्धार्थ शुक्ला ने आईटी और सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश की योजना पेश की। उन्होंने फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमेरिकी डेटा सेंटर प्रतिनिधियों को शामिल करने की इच्छा जताई।
शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और समदड़िया बिल्डर्स ने अधोसंरचना विकास की दिशा में अपनी योजनाएं साझा कीं। साथ ही, सुदर्शन टेक्नो सॉल्यूशंस के सीईओ प्रतीक गोला ने रक्षा उत्पादों के निर्माण पर चर्चा की।
अनुराज रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के चैतन्य शर्मा ने हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश की संभावना पर चर्चा की। मेहरोत्रा बिल्डकॉन के अतुल मेहरोत्रा ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में विस्तार की योजना प्रस्तुत की, जिसे मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: