सिवनी के कंपनी गार्डन में हर सोमवार लगेगा जैविक-प्राकृतिक हाट बाजार
10 जनवरी 2026, सिवनी: सिवनी के कंपनी गार्डन में हर सोमवार लगेगा जैविक-प्राकृतिक हाट बाजार – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों की उचित मार्केटिंग के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन बाजार लगाने के निर्देशों के परिपालन में सिवनी में 5 जनवरी से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ कंपनी गार्डन उद्यानिकी विभाग में किया गया है।
उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि आगामी व्यवस्था होने तक कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए पूर्व में निर्धारित स्थान थोक फल सब्जी मण्डी के स्थान पर प्रत्येक सोमवार को जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार कंपनी गार्डन सिवनी में ही लगाया जाएगा। आयोजित हाट बाजार में जैविक अनाज जैसे चावल, गेहूं, श्री अन्न, जैविक सब्जियां, जैविक खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद तैयार करने वाले कृषकों द्वारा अपने उत्पाद विक्रय हेतु लाया जायेगा। जिसमें सम्मिलित होकर आम नागरिक जैविक एवं प्राकृतिक उत्पाद का क्रय कर सकते है।
जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि प्रत्येक सोमवार को कंपनी गार्डन में लगने वाले जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार में उपस्थित होकर गुणवत्ता युक्त जैविक उत्पादों को क्रय कर उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहित करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


