अमृता इरिगेशन की चैनल पार्टनर मीटिंग संपन्न
11 अप्रैल 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): अमृता इरिगेशन की चैनल पार्टनर मीटिंग संपन्न – गत दिनों अमृता इरिगेशन प्रा लि, धामनोद द्वारा अपने चैनल पार्टनर की वार्षिक मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर श्री अनुराग शर्मा , महाराष्ट्र सेल हेड श्री राहुल नांदले एवं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जितेंद्र पाटीदार सहित मध्य प्रदेश से 60 से 70 डीलर सम्मिलित हुए।
चैनल पार्टनर मीटिंग में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि डेढ़ वर्ष की अवधि में कंपनी ने तीन राज्यों में (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र) अपना व्यापार स्थापित किया है एवं आने वाले वर्ष में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कंपनी अपना व्यापार स्थापित करेगी। कंपनी के प्रोडक्ट ड्रिप एवं मल्चिंग विश्व स्तरीय के क्वालिटी के बनाए जा रहे हैं, जो किसानों की पहली पसंद बन रहे हैं । कंपनी मध्य प्रदेश में समस्त शासकीय योजनाओं में पंजीकृत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: