राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में कृषि विकास एवं किसानों के लिए भारत सरकार का हर संभव सहयोग

भारत सरकार के कृषि सचिव श्री आहूजा मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के मुख्यालय में 

03 सितम्बर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में कृषि विकास एवं किसानों के लिए भारत सरकार का हर संभव सहयोग – आज 3 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सभागार में समीक्षा बैठक केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज आहूजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में एसीएस कृषि मध्यप्रदेश शासन श्री अजीत केसरी, कृषि संचालक श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की एमडी श्रीमती जी वी रश्मि, बीज निगम के प्रबंध संचालक श्री तरुण राठी के साथ-साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे . बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव के समक्ष मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित नवाचारों की प्रस्तुति की गई जिसमें मुख्य रुप से ई -अनुज्ञा प्रणाली ,एमपी फार्म गेट एप, एआईएफ योजना में  कार्यों की प्रस्तुति के साथ-साथ मध्य प्रदेश से हुए कृषि निर्यात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. प्रस्तुति के अवलोकन उपरांत कृषि सचिव द्वारा मध्यप्रदेश शासन , कृषि विभाग तथा मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा मध्यप्रदेश शासन तथा बोर्ड को शुभकामनाएं दी। कृषि तथा कृषकों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों में भारत सरकार की और से जो भी सहयोग की आवश्यकता हो तो उपलब्ध कराने का आश्वासन कृषि सचिव श्री आहूजा ने  दिया । मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक महोदया श्रीमती रश्मि द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया  गया।

महत्वपूर्ण खबर: मंदसौर मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश; 11 हज़ार प्रति क्विंटल की सर्वाधिक बोली

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement