राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अनुसंधान और तकनीक के तालमेल से खेती को मिलेगी नई दिशा

अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन संस्थान एवं जनेकृविवि के मध्य अनुबंध

9 सितम्बर 2021, जबलपुर । कृषि अनुसंधान और तकनीक के तालमेल से खेती को मिलेगी नई दिशा – अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के मध्य कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन के मार्गदर्शन में एक अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ। जनेकृविवि के संचालक अनुसंधान सेवायें डॉं. जी.के. कोतू एवं एआईजीजीपीए के सीईओ श्री श्रीमन शुक्ला आईएएस ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। अनुबंध के तहत दोनों संस्थान परस्पर व्याख्याान, सेमीनार, कार्यशाला, पैनल के रूप में सहयोगी कार्यक्रम, वेबीनार, आदि क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे। इसके साथ ही संगठन में बुनियादी ढ़ांचे, संसाधानों और विशेषज्ञता की पारस्परिक साझेदारी भी करेंगे। दोनों संस्थानों में अधिकारियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों के ज्ञानार्जन के आदान-प्रदान हेतु लगातार सम्पर्क बना रहेगा।

इस अनुबंध से नवीन अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार के क्षेत्र में नवीन प्रयोग हो सकेंगे। इस दौरान संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, डॉ. एम.एस. भाले, आईपीआरओ डॉ. मुमताज अहमद खान एवं कृषि वैज्ञानिक तथा विशेषज्ञगण शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement