राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मिला

इंदौर। कृषि कॉलेजों से शिक्षित बेरोजगार छात्रों ने गत दिनों भोपाल में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव से मुलाकात की और उन्हें वर्षों से कृषि विभाग में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। इस मामले में कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही रिक्तियों की विज्ञप्ति व्यापम द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

इस बारे में कृषि छात्र श्री रंजीत जाट ने कृषक जगत को बताया कि सकारात्मक माहौल में हुई चर्चा में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने आश्वस्त किया है कि 15 मार्च तक व्यापम द्वारा कृषि विभाग की विज्ञप्ति प्रकाशित हो जाएगी। इस कारण कृषि छात्रों ने फिलहाल अपना धरना आंदोलन स्थगित कर दिया है। ये छात्र गत 11 फरवरी से आंदोलन कर रहे थे। एक अन्य छात्र श्री जन्मोज यादव ने बताया कि कृषि मंत्री से कृषि विभाग में लम्बे अर्से से रिक्त पड़े ग्रामीण कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और सहायक संचालक जैसे पदों की पूर्ति करने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के लिए वित्त मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही व्यापम विज्ञप्ति निकालेगा। इस प्रतिनिधि मंडल में श्री विकास चौधरी, श्री अनिल बिरला, श्री नीलेश राठौड़ और श्री बलरामसिंह परिहार भी शामिल थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement