कृषि विभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा
12 अगस्त 2022, इंदौर: कृषि विभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा – आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि विभाग उज्जैन द्वारा शहीद पार्क चौराहा से टॉवर चौराहा तक ‘ हर -हर तिरंगा,घर-घर तिरंगा’ के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कृषि विभाग के सभी अधिकारी /कर्मचारी शामिल हुए। उक्त जानकारी उप संचालक ,कृषि उज्जैन द्वारा एक प्रेस नोट में दी गई।
इस तिरंगा यात्रा में सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख ,कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन की टीम सहित सभी अधिकारी /कर्मचारी शामिल हुए। जिसमें श्री आरपीएस नायक , उप संचालक कृषि ,डॉ आरपी शर्मा,कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक / प्रमुख और उनकी टीम ,सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश कुमार राठौर ,श्रीमती विनीता राय,श्री जीआर मुवेल,श्री भगवानसिंह अर्गल (एसए डीओ ),वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री केके थापक,श्री सुबोध पाठक ,श्री मनवीर सिंह तोमर , श्री एमसी काग , श्री संदीप करोड़े, श्री वीरेंद्र सिंह चौहान,श्री मनोहर गिरी , प्रांतीय अध्यक्ष ,ग्रा कृ वि अ संघ, जिला अध्यक्ष श्री लालसिंह पंड्या और उनकी टीम ,फसल बीमा के जिला प्रबंधक श्री भगवान सिंह एवं टीम के साथ ही जिले के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने शामिल होकर उत्साह पूर्वक भाग लिया।
महत्वपूर्ण खबर: शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन