राज्य कृषि समाचार (State News)

डिंडोरी में कृषि पखवाड़े का आयोजन किया गया

22 अक्टूबर 2024, डिंडोरी: डिंडोरी में कृषि पखवाड़े का आयोजन किया गया – खरीफ सीजन 2024-25 समाप्ति की ओर है एवं रबी सीजन की तैयारी कृषकों द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है। कृषकों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं रबी सीजन की तैयारी की उद्देश्य से विकासखण्डवार, ग्रामवार कृषि तकनीकी  पखवाड़े  का आयोजन किया जा रहा है।

विगत दिनों में विकासखण्ड मेहदवानी के ग्राम हर्राटोला, नैझर, पारापानी, सुखलोडी, हथडोल, मनेरी, भुरखा, खम्हरिया, राघोपुर, पण्डरीटोला, बहादुर, गुझियारी एवं विकासखण्ड करंजिया के ग्राम बरनई, रूसा, करंजिया, रैतवार, रामनगर, मेढाखार, बोंदर, नारीग्वारा, झनकी, बाहरपुर, थाडपथरा, पण्डरीपानी, मोहतरा, धावाडोंगरी, चंदना, गोरखपुर में कृषि पखवाड़े का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम अमेरा, अमठेरा, बडझर, मानिकपुर, कस्तूरी पिपरिया, मोहराखुर्द, बिछिया, गुतलवाह, झिरवनखुर्द, रयपुरा, रनगांव, संग्रामपुर, कोहानी देवरी, गुरैया, बरगाव, बिजौरी एवं विकासखण्ड बजाग के ग्राम सुनपुरी, सुनियामार, खिरसारी, सरवाही, सुन्हादादर, बघरेलीखुर्द, सिंगारसत्ती, भिलनिया, मिढली रैयत, तालामाल, पडरिया डोंगरी, झिंझरी, लबेदा एवं विकासखण्ड समनापुर के ग्राम किवटी, छांटा, मोहती, घाटा, मुकुटपुर, बंजरा, झांकी, अंडई, पोंडी, पिपरिया, सरई, भाजीटोला एवं विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम डुंडीसरई, मुरता, मोहनझिर, रहंगी, बोधघुंडी, हथकटा, बरगांव, चरगांव, लालपुर, जलेगांव, खितगांव, घेवरी, खम्हरिया, रमपुरी, किसलपुरी, भपत्ता, सलैया, अलोनी, अमरपुर, विजौरी में एवं विकासखण्ड डिण्डौरी के ग्राम रयपुरा, इमलई, शाहपुर, नरिया, रामगुढा, सारसताल, विनोदी, गनवाही, दर्री मोहगाँव, घुसिया माल, कनईसांगवा, घानाघाट, पडरिया माल, भरवई, दुहनिया, पाकरबघर्रा में कृषि पखवाड़े का आयोजन किया गया है।  

Advertisement
Advertisement

आयोजित पखवाड़े में कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा कृषकों के साथ रबी की तैयारी जैसे बीजोपचार, कीटव्याधी से रोकथाम, संतुलित उर्वरकों का उपयोग इत्यादि जानकारी साझा की गई। धान के साथ-साथ अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल का भी उपार्जन किया जाएगा, इन फसलों के उपार्जन हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है। फसलों की अधिक पैदावार हेतु डीएपी उर्वरक के स्थान पर कॉम्पलेक्स उर्वरक एवं सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने हेतु जानकारी प्रदाय की जा रही है। कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी देते हुए कार्ड वितरित किये जा रहे है साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement