मुरैना जिले के विकास खण्डों में कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
14 जनवरी 2026, मुरैना: मुरैना जिले के विकास खण्डों में कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – कृषक कल्याण वर्ष 2026 मनाए जाने के परिप्रेक्ष्य में प्राप्त निर्देशों के अनुसार मुरैना जिले के 7 विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कृषि रथ रवाना किया गया। कृषि रथ ग्राम पंचायत में जाकर उर्वरक वितरण हेतु ई-विकास प्रणाली के तहत की ई- टोकन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती, उन्नत कृषि वैज्ञानिक पद्धति तथा समसामयिक की जानकारी कृषकों को देंगे।
इसी के तहत रविवार को सबलगढ़ विधायक श्रीमती सरला रावत द्वारा विकासखंड सबलगढ़ में तथा मुरैना विकासखण्ड मे सभापति कृषि स्थाई समिति जिला मुरैना श्री अमर सिंह धाकड, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति श्रीमती दीपा तोमर,जनपद सदस्य जनपद पंचायत मुरैना, श्री रविंद्र सिंह तोमर विकासखंड अम्बाह में जनपद अध्यक्ष अम्बाह श्रीमती मधुरिमा तोमर, उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह, श्री प्रमोद सिंह गुर्जर अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति अम्बाह, विकासखंड पहाड़गढ़ में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगूरी लाखन सिंह धाकड़ तथा विकासखंड कैलारस में श्री मनोज धाकड़ अध्यक्ष ऋषि स्थाई समिति के द्वारा कृषि रथ को हरी झंडी दिखाई गई ।जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना तथा विकासखंड मुख्यालय में किसान भाइयों की उपस्थिति में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जै.सी. गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पी. पी. सिंह, डॉक्टर संदीप तोमर, डॉक्टर अशोक यादव ,डॉक्टर सुखबीर सिंह,उप संचालक कृषि श्री अनंत बिहारी सरैया , सहायक संचालक कृषि रमेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राकेश सिंह गुर्जर, श्री चंद्रपाल सिंह राठौड़ तकनीकी सहायक, श्री धर्मेंद्र यादव जिला परामर्शदाता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


