Uncategorized

कृषि क्रांति रथ को श्री दीपक जोशी ने झंडी दिखाकर रवाना किया

देवास। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत जिले में कृषि महोत्सव 2017 गत दिनों प्रारंभ हुआ। महोत्सव के अन्तर्गत देवास विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के लिए कृषि क्रांति रथ को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, श्रम, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दीपक जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर आशुतोश अवस्थी, एसडीएम सारिका भूरिया, तहसीलदार रामबाबु यादव, परियोजना संचालक आत्मा यूएस जादोन सहित कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी    उपस्थित थे।
प्रत्येक कृषि क्रांति रथ के साथ नोडल अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिकों का दल रहेगा। इस दौरान किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन, कृषि वानिकी आदि की उन्नत तकनीकी की जानकारी कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *