राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती को बढ़ावा दें

20 अगस्त 2020, भोपाल। कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती को बढ़ावा दें किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के 12वें स्थापना दिवस समारोह के आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक उत्पादन में वृद्धि, भूमि के स्वास्थ्य और किसानों को लाभान्वित करने के लिये जैविक खेती को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।  श्री पटेल ने कहा कि भारतीय अर्थ-व्यवस्था कृषि आधारित है और अब समय आ गया है कि हम कृषि आधारित उद्योगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देकर किसानों को भी लाभान्वित करें।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि देश में लगभग 94 प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषक हैं। देश एवं प्रदेश की सरकारें किसानों की आय में वृद्धि करने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिये किसानों को आत्म-निर्भर बनाने के लिये न केवल योजनाएँ बना रही हैं, बल्कि उन्हें क्रियान्वित भी कर रही हैं। श्री पटेल ने कहा कि किसानों को सम्मान-निधि दी जा रही है। किसानों को लाभान्वित करने के लिये प्रदेश सरकार ने मण्डी एक्ट में संशोधन किया है। किसानों को अपनी उपज को देश एवं प्रदेश में कहीं भी बेचने के लिये प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान रेल का संचालन किया जा रहा है। निश्चित ही किसान इससे लाभान्वित होंगे। किसान आत्म-निर्भर बनकर आत्म-निर्भर भारत और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सशक्त भूमिका निभायेंगे।

 श्री पटेल ने ग्वालियर एवं जबलपुर कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिकों को नई और उन्नत किस्मों के अनुसंधान के लिये बधाई दी।

Advertisements