कृषि विस्तार अधिकारी संघ की बैठक हुई
16 अगस्त 2024, भोपाल: कृषि विस्तार अधिकारी संघ की बैठक हुई – कृषि विस्तार अधिकारी संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ी भोपाल में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश के 35 जिलों के अध्यक्ष, प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी मौजूद थे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रजनीश दुबे (जबलपुर) द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जब तक प्रदेश के शेष जिलों में निर्वाचन संपन्न नहीं हो तब तक आगामी 6 माह के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाया जाए प्रस्ताव का अनुमोदन उपस्थित समस्त जिलों के जिला अध्यक्षों द्वारा किया गया जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया। निर्वाचन के लिए डॉ दिनेश तिवारी (रीवा) को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री दिलीप कुमार उपाध्याय (धार) को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया । बेठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह गुर्जर, श्री जयंतीलाल जैन अखिल भारतीय मजदूर संघ, श्री जितेंद्र भदोरिया प्रदेश मंत्री, श्रीमती प्रतिभा दीदी प्रदेश मंत्री, श्री दिलावर सिंह कौरव प्रदेश अध्यक्ष कृषि विकास अधिकारी संघ सहित संघ के लगभग 150 सदस्य उपस्थित थे ।
श्री गुर्जर द्वारा अपने भाषण में विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री संजय लमानिया (नरसिंहगढ़) एवं आभार प्रदर्शन श्री दिलीप कुमार उपाध्याय ( धार) द्वारा व्यक्त किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: