राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्निवल 2024 का आगाज

24 अक्टूबर 2024, रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्निवल 2024 का आगाज – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्निवल 2024 के पहले दिन ‘‘यूथ कानक्लेव’’ में युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के तहत आज ‘‘कृषि जॉब फेयर,’’ ‘‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा फेयर,’’ ‘‘स्टार्टअप मीट’’ और ‘‘इंडस्ट्री-अकादमी मीट’’ का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

कृषि जॉब फेयर:

पहली बार आयोजित हुए कृषि जॉब फेयर में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 20 कंपनियों ने कृषि, बीज, कृषि रसायन, बायोटेक्नोलॉजी और डेयरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े रोजगार के अवसर प्रदान किए। इसमें 85 छात्रों को कंपनियों ने जॉब ऑफर लेटर सौंपे, जबकि अन्य विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया और भविष्य के लिए उनके बायोडाटा जमा किए गए। साथ ही विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को रिज्यूम बनाने और साक्षात्कार की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन भी दिया।

विदेश में पढ़ाई के इच्छुक करीब 250 विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा फेयर में भाग लिया। इसमें चार एजुकेशन कंसल्टेंट एजेंसियों ने विदेशों में उच्च शिक्षा, शिक्षा ऋण, छात्रवृत्ति और वीजा प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान की। इच्छुक विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।

इंडस्ट्री-अकादमी मीट:

इस कार्यक्रम के तहत 10 कंपनियों और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कृषि अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। इस बैठक में अनुसंधान के प्रमुख बिंदुओं को चिन्हित किया गया, ताकि कृषि क्षेत्र में भविष्य में आने वाली चुनौतियों का समाधान सामूहिक रूप से किया जा सके।

‘‘स्व-रोजगार और स्टार्टअप’’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स, उद्यमियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रफतार एग्री बिजनेस इन्क्यूबेटर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों ने स्टार्टअप और स्व-रोजगार के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की।

विद्यार्थियों के लिए अवसरों का द्वार:

कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के कार्यक्रम नई पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके करियर निर्माण में निरंतर मार्गदर्शन देता रहेगा।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य श्री विमल चावड़ा और श्री रामसुमन उइके ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में नवाचारों और संभावनाओं के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, और डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, अनुसंधान सेवाओं के निदेशक, ने भी विद्यार्थियों को इस आयोजन में उनके उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

चार दिवसीय एग्री कार्निवल का उद्देश्य:

एग्री कार्निवल 2024 का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में नए अवसरों से परिचित कराना और उन्हें करियर निर्माण में सहयोग प्रदान करना है। कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements