शासकीय सेवा बाद कृषि को व्यवसाय बनाया
30 जुलाई 2024, बड़वानी: शासकीय सेवा बाद कृषि को व्यवसाय बनाया – कृषि विभाग में 34 साल तक कृषि विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले श्री के. सी. हतागले ने सेवानिवृत्ति पश्चात् पिछले दो सालों से सब्जी उत्पादन को ही अपना व्यवसाय बना लिया है। ठीकरी नगर के समीप स्थित भूमि पर आधुनिक तौर-तरीकों से सब्जी उत्पादन करते हैं। लीज पर ली गई तीन स्थानों पर भूमि पर केवल सब्जी का ही उत्पादन करते हैं। कृषक जगत के फील्ड सुपरवाइजर श्री यशवंत कुशवाहा के मार्गदर्शन में इस साल कावेरी कंपनी की भिंडी फसल एक एकड़ क्षेत्र में मई माह के अंतिम सप्ताह में लगाई थी। सब्जी लगाने पर खर्च बताते हैं कि 3 किलो बीज जो रुपए 6000 में खरीदा था। पूरे सीजन निंदाई पांच हजार रुपए में एवं पन्द्रह हजार रुपए कीटनाशक उर्वरक पर व्यय होंगे। फसल दो माह में उत्पादन देने लगेगी जो कि चार माह तक भिंडी का उत्पादन देगी हर तीसरे दिन भिंडी तुड़ाई में लगभग चार क्विटंल तक पैदावार संभव है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: