राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर में नरवाई प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण संबंधी परामर्श दिया

10 सितम्बर 2025, सीहोर: सीहोर में नरवाई प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण संबंधी परामर्श दिया – कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में जाकर कृषकों को महत्त्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये कि वो गांवों में जाकर किसानों की सोयाबीन फसल  देखें  और किसानों को सलाह  दें ।

उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्याय के निर्देश पर समस्त विकास खंडों के कृषि विस्तार अधिकारियों AEO द्वारा गांवों में जाकर कृषकों को महत्त्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है और किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील करते हुए बताया कि नरवाई जलाने से भूमि की उर्वरता घटती है तथा पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। इसके स्थान पर किसानों को नरवाई प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को यह भी समझाइश दी गई कि फसलों में कीट प्रकोप दिखाई दे तो उसका समय पर नियंत्रण आवश्यक है। इसके लिए कृषि विस्तार अधिकारियों AEO ने विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर कृषकों को कीट प्रबंधन संबंधी जानकारी दी तथा खरीफ फसलों जेसे की सोयाबीन, मक्का में कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन उपायों पर विशेष परामर्श प्रदान किया। कृषि अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर वैज्ञानिक विधियों से फसल सुरक्षा के उपाय बताए गए। इसी क्रम में ग्राम भाडाखेड़ी, हाजीपुर, जस्सूपुरा, झरखेड़ा, भऊखेड़ी, लोदिया, बमूलिया रायमल, सामरदा, सेवनिया, हालियाखेड़ी, हीरापुर, नौगांव एवं जाजना में खेतों का निरीक्षण किया गया। वहाँ सोयाबीन फसल का परीक्षण कर किसानों को कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई तथा  जहाँ फसल कीट व्याधि के कारण प्रभावित है वहाँ जीटी प्वाइंट तैयार किए गए। कृषकों को सुझाव दिया गया कि वे नियमित रूप से अपने खेतों का निरीक्षण करें तथा कीट प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक उपाय अपनाएं, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित हो सके।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements