नरवाई प्रबंधन योजना बनी वरदान, अनिल ने नरवाई से बनाया भूसा
25 जून 2025, बैतूल: नरवाई प्रबंधन योजना बनी वरदान, अनिल ने नरवाई से बनाया भूसा – बैतूल जिले के ग्राम बासपानी के प्रगतिशील कृषक श्री अनिल उबनारे ने राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत स्ट्रा रीपर मशीन क्रय कर खेती को आधुनिक दिशा दी है। यह न केवल किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ रही है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त भी कर रही है।
कृषक श्री अनिल उबनारे ने बताया कि स्ट्रा रीपर मशीन की कुल लागत 3 लाख 50 हजार है, जिसमें से उन्हें 1 लाख 30 हजार की अनुदान राशि राज्य शासन से प्राप्त हुई। उन्होंने इस मशीन की मदद से खेतों में बची नरवाई को संधारित कर भूसा तैयार करने का कार्य शुरू किया है। इससे जहां एक ओर पराली जलाने जैसी समस्याओं से मुक्ति मिली है, वहीं दूसरी ओर भूसे की बिक्री से उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है। कृषक अनिल ने कहा कि पहले खेत में फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाना मजबूरी थी, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता था और खेत की उर्वरता भी प्रभावित होती थी। अब इस मशीन की सहायता से वे इन अवशेषों को भूसे में बदल रहे हैं, जिसकी बाजार में अच्छी मांग है।
श्री अनिल ने बताया कि इस योजना से न केवल वे स्वयं लाभान्वित हुए हैं, बल्कि आसपास के अन्य कृषक भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। मशीन के उपयोग से खेतों की सफाई सुचारू रूप से हो रही है और भूमि की अगली फसल की तैयारी भी समय पर संभव हो रही है। कृषक उबनारे ने कहा कि शासन की यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: