नरसिंहपुर जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण
01 नवंबर 2025, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नरसिंहपुर श्री मोरिस नाथ ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में जिले के किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिले में यूरिया 2 हजार 615 मी.टन, डीएपी एक हजार 282 मी.टन, एनपीके एक हजार 997 मी.टन और एसएसपी 7 हजार 968 मी.टन उपलब्ध है।
श्री नाथ ने बताया कि जिले में लगातार उर्वरकों की रैक प्राप्त हो रही है। नरसिंहपुर रैक प्वाइंट पर 28 अक्टूबर को इफको डीएपी प्लस एनपीके 3084 मी. टन प्राप्त हुई है, जो शासन द्वारा निर्धारित अनुपात के अनुसार भंडारित किया गया और समितियों में फीडिंग कार्य जारी है। आगामी दिवस में गाडरवारा रैक प्वाइंट पर इफको यूरिया 2600 मी.टन रैक प्रस्तावित है, जिसे जिले के डबल लॉक केन्द्रों, समितियों एवं निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर फीड कराया जायेगा। जिले के मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में 212 मी. टन यूरिया, 386 मी. टन डीएपी, 869 मी. टन एनपीके व 2200 मी. टन एसएसपी, पैक्स समितियों में 1594 मी. टन यूरिया, 466 मी. टन डीएपी, 259 मी. टन एनपीके व 1066 मी. टन एसएसपी, एमपी एग्रो में 81 मी. टन डीएपी, 35 मी. टन एनपीके व 30 मी. टन एसएसपी और निजी विक्रेताओं में 809 मी. टन यूरिया, 349 मी. टन डीएपी, 834 मी. टन एनपीके व 4672 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। इसके अलावा नरसिंहपुर और करकबेल डबल लॉक केन्द्र में यूरिया का स्टॉक गाडरवारा प्रस्तावित रैक से भंडारण किया जायेगा। इसी प्रकार करकबेल और सालीचौका डबल लॉक केन्द्र में डीएपी के विकल्प के रूप में 20:20:0:13 करकबेल 155 मी.टन एवं सालीचौका में 174 मी.टन. उपलब्ध है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी प्लस काम्प्लेक्स उर्वरकों का भंडारण है। जिले में डबल लॉक केन्द्र से सभी सहकारी समितियों को यूरिया की आपूर्ति की जा रही है। जो किसान समिति के सदस्य है, वे अपनी- अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबल लॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति, एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं। जिले में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू रूप से उर्वरक वितरण के लिए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था यथाशीघ्र प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने किसानों से कहा है कि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसित मात्रा के अनुसार ही उर्वरकों एवं डीएपी के विकल्प उर्वरकों का उपयोग करें। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे खाद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं खाद मिलने में असुविधा संबंधी सूचना श्रीमती सुनीता मवासे पटेल के मो.नं. 9131655751 अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग नरसिंहपुर (नरसिंहपुर, करेली एवं गोटेगांव) और अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग गाडरवारा श्रीमती पूजा पासी के मो.नं. 9827576645 (चीचली, चांवरपाठा व सांईखेड़ा) पर दे सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

