राज्य कृषि समाचार (State News)

खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध-कलेक्टर डॉ भारतीदासन

किसान समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नं. 18002331850

26 अगस्त 2020, रायपुर। खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध-कलेक्टर डॉ भारतीदासन कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने वर्तमान में किसानों द्वारा खेती के लिए उपयोग किये जाने वाले उर्वरक का आवश्यकतानुसार वितरण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है,इसके वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

महत्वपूर्ण खबर : देश में 3.5 करोड़ हेक्टेयर में फैल चुका है गाजर घास

उपसंचालक कृषि श्री आर. एल.खरे ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।जिले में 59 हजार 2 सौ मि.टन मांग के विरूद्ध 72 हजार 3 सौ मि.टन जिसमें यूरिया 31 हजार मि.टन, डी.ए.पी. 26 हजार 5 सौ मि. टन, पोटाश 5 हजार 2 सौ मि.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 4 हजार 9 सौ मि.टन, एन.पी.के. 4 हजार 5 सौ मि. टन का भंडारण किया गया है, इसमें से यूरिया 28 हजार 1 सौ मि.टन. डी.ए.पी. 19 हजार 4 सौ मि.टन, पोटाश 4 हजार 2 सौ मि.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 4 हजार 7 सौ मि.टन, एन.पी.के. 4 हजार 4 सौ मि.टन का वितरण हो चुका है, इस प्रकार 61 हजार मि.टन अर्थात् मांग की तुलना में 112 प्रतिशत उर्वरक का वितरण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि यूरिया प्रति बोरी 266रुपए,- डी.ए.पी. 1175 रुपए, पोटाश 919 रुपए सिंगल सुपर फास्फेट 340 रुपए, सिंगल सुपर फास्फेट दानेदार 370 रुपए, सिंगल सुपर फास्फेट जिंककेटेड 355 रुपए, एन.पी.के. (12:32:16) 1125 रुपए की दर पर उपलब्ध है। उर्वरक का विक्रय मूल्य बोरी पर अंकित मूल्य अनुसार क्रय किया जा सकता है।

उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उर्वरक के उठाव में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा किसान हेल्प लाईन टोल फ्री नं. 18002331850 जिला रायपुर से संपर्क करें।

Advertisements