राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्वालियर में अडानी समूह का 3,000 करोड़ का बड़ा निवेश, मध्यप्रदेश में 35 हजार नए रोजगार के अवसर

29 अगस्त 2024, भोपाल: ग्वालियर में अडानी समूह का 3,000 करोड़ का बड़ा निवेश, मध्यप्रदेश में 35 हजार नए रोजगार के अवसर – ग्वालियर में आयोजित इंडस्ट्रियल रीजनल कॉन्क्लेव (RIC) ने निवेश के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को 8,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें अडानी समूह का 3,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी शामिल है। इस कॉन्क्लेव से 35 हजार से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो प्रदेश की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 1,586 करोड़ रुपए की लागत से 47 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा, “ग्वालियर में आयोजित यह रीजनल कॉन्क्लेव वास्तव में राज्य स्तरीय है और इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।” इस कॉन्क्लेव के दौरान पांच औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए गए और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 8 जिला स्तरीय इंडस्ट्री फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।

Advertisement
Advertisement

अडानी और रिलायंस समूह करेंगे बड़ा निवेश

अडानी समूह के श्री करण अडानी ने घोषणा की कि गुना और शिवपुरी में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से दो नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। शिवपुरी में 2,500 करोड़ रुपये की रक्षा क्षेत्र की इकाई और गुना में 500 करोड़ रुपये की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके अलावा बदरवास में जैकेट निर्माण इकाई भी शुरू की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

रिलायंस समूह के उपाध्यक्ष श्री विवेक तनेजा ने भी मध्यप्रदेश में बायो गैस और एनर्जी जनरेशन के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है। यह निवेश ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इसी प्रकार, ट्रोपोलाइट के एमडी श्री पुनीत डॉवर ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए के निवेश का मंतव्य व्यक्त किया, जिससे 500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

Advertisement8
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में चार नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना की भी घोषणा की। इनमें गुना के चेनपुरा में 333 हेक्टेयर, ग्वालियर जिले के मोहना में 210 हेक्टेयर, मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर, और शिवपुरी के गुरावल में 30.64 हेक्टेयर में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की प्रशंसा

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में उद्योगों की अलख जगाने का कार्य किया है और प्रदेश को राष्ट्रीय पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले छह महीनों में 1.84 लाख करोड़ रुपये का निवेश आना साधारण बात नहीं है, इससे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।”

प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री संजय दुबे ने बताया कि पिछले दशक में मध्यप्रदेश की प्रगति दर 11% रही है, जबकि आईटी क्षेत्र में यह 43% रही। प्रदेश में 15 में से 7 आईटी पार्क सरकारी माध्यम से संचालित हो रहे हैं, जो निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।

कॉन्क्लेव के दौरान 120 औद्योगिक इकाइयों को 268 एकड़ भूमि आवंटित की गई, जिसमें 1,680 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश होगा और 6,600 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप पांच इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र भी प्रदान किए। इस कॉन्क्लेव में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने भी इसे वैश्विक मंच पर प्रदेश की क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।

इस आयोजन से यह स्पष्ट है कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में नए उद्योगों के आगमन से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर बदलने वाली है। अडानी और रिलायंस जैसे बड़े समूहों के निवेश से मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी और यह प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement