राज्य कृषि समाचार (State News)

सही खातों में भुगतान हेतु आधार आधारित व्यवस्था लागू  

07 अप्रैल 2023, हरदा: सही खातों में भुगतान हेतु आधार आधारित व्यवस्था लागू  – वर्तमान में रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में  गेहूँ , चना व सरसों विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को स्लॉट बुकिंग के माध्यम से उनकी उपज विक्रय करने के लिये चुनी गई तारीख पर जिले के किसी भी उपार्जन केन्द्र पर उपज विक्रय करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय की गई उपज की राशि का किसान के सही खाते में भुगतान हो इसके लिये आधार आधारित भुगतान व्यवस्था लागू की गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था में जिन किसानों के बैंक खातों से आधार लिंक है तथा जिनके आधार लिंक खाते नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन इंडिया से जुड़ा हुआ है, उन्हीं बैंक खातों में इस व्यवस्था से राशि का भुगतान होगा। श्री वर्मा ने बताया कि शासन ने किसान के बैंक खाते की पुष्टि के लिये 1 रूपये संबंधी किसानों के खाते में भेजा है। जिन खातों में यह 1 रूपया सफलतापूर्वक जमा हो गया, उन किसानों के स्लॉट बुक हो रहे है, ताकि उन किसानों के आधार आधारित भुगतान में देरी न होवे। उन्होने बताया कि कुछ किसानों की शिकायत प्राप्त हुई है कि उनके बैंक खाते आधार आधारित भुगतान व्यवस्था से जुड़े हुए है ,लेकिन उनके स्लॉट बुक नहीं हो रहे है। इन शिकायतों को शासन स्तर पर ध्यान  में  लाया गया है। ऐसे किसानों की जानकारी पीएफएमएस दिल्ली द्वारा अपलोड की जा रही है, ऐसे सभी किसानों के स्लॉट कार्यवाही होते ही बुक होने लगेंगे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement