कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में पादप संरक्षण विशेषज्ञों की कार्यशाला हुई
09 अगस्त 2024, भोपाल: कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में पादप संरक्षण विशेषज्ञों की कार्यशाला हुई – भा.कृ.अ.परिषद-अटारी जबलपुर एवं रा.वि.सिं.कृ.वि.वि.-कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 7-8 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालय तथा छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों के पादप संरक्षण विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. संजय वैश्यमपायन प्रधान वैज्ञानिक, कटनी अध्यक्ष डॉ. एस.एस. तोमर सह निदेशक ऑ.कृ.अनु.केन्द्र मुरैना मुख्य अतिथि, डॉ. एम.एन.हरीश अटारी जबलपुर विशिष्ट आतिथ्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रशान्त कुमार गुप्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा दिया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस दो सत्रों में विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों से आये हुये पादप संरक्षण विशेषज्ञों द्वारा उनके केन्दों पर पादप संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यो एवं कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण विशेषज्ञों के समक्ष किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थीयों को केन्द्रीय समन्वित नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र, मुरैना एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की विभिन्न इकाईयों का भ्रमण कराया गया एवं द्धितीय दिवस में शेष पादप संरक्षण विशेषज्ञों के प्राजेन्टेशन कराये गये। प्रत्येक सत्र में किये गये प्रजेन्टेशनों पर विशेषज्ञांे द्वारा आवश्यक सुझाव दिये गये। डॉ.एम.एन.हरीश,वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समन्वयक अटारी जबलपुर द्वारा भी प्रस्तुति के दौरान विशेषज्ञों को उनकी कार्ययोजना में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये।
समापन सत्र को अटारी जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के सिंह द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. ए.एस. यादव एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति सिंह तोमर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक/तकनीकी अधिकारी डॉ. पी.के.एस. गुर्जर, डॉ. बी.एस. कसाना, डॉ. पी.पी. सिंह, श्रीमती रीना शर्मा, श्रीमती अर्चना खरे की सक्रिय भागीदारी रहीं। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.व्ही.एस. चौहान द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: