राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान पहचान पत्र बनाया जाएगा

09 अक्टूबर 2024, खंडवा: प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान पहचान पत्र बनाया जाएगा – मध्य प्रदेश राज्य में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गयी है। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग द्वारा बताया गया कि इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आई. डी/फार्मर आई.डी बनाया जाएगा जिसका उद्देश्य किसान की पहचान एवं उनकी जानकारी को सुरक्षित रखना है।

फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ –  अधीक्षक भू अभिलेख विभाग द्वारा बताया कि फार्मर रजिस्ट्री होने वाले लाभों में कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण, राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम, किसानों के कृषि ऋण का त्वरित वितरण शामिल है। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए कृषक का आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं ऋण पुस्तिका आवश्यक है।

अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग द्वारा बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिये ग्राम पटवारी, स्थानीय युवा, सीएससी सेंटर या कृषक स्वयं के द्वारा ऑनलाइन mpfr.agristack.gov.in के माध्यम से भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता हेतु 30 नवंबर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements