खरगोन में मत्स्य विभाग का शिविर 6 फरवरी को लगेगा
24 जनवरी 2026, खरगोन: खरगोन में मत्स्य विभाग का शिविर 6 फरवरी को लगेगा – खरगोन मध्य प्रदेश मत्स्य विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए जिले के समस्त मछुआरों एवं मत्स्य पालन व्यवसाय में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के पोर्टल (एनएफडीपी) की वेबसाइट https://nfdp.dof.gov.in@nfdp पर पंजीकरण के लिए मत्स्य विभाग एवं सीएसी केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से 06 फरवरी को कपास मंडी प्रांगण में वृहद कैंप का आयोजन किया जाएगा । साथ ही जिले के विकासखंडवार ग्रामों में भी पंजीकरण के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। मत्स्य विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए उक्त लिंक पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री रमेश मौर्य ने बताया कि मत्स्य विक्रेता, मत्स्य बीज उत्पादक एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े सभी व्यक्तियों का पंजीकरण अवश्य कराएं। पंजीकरण अपने समीपवर्ती सीएसी केंद्र या स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है। पंजीकरण के लिए स्वयं का बैंक खाता, आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग, खरगोन से संपर्क करें।
मत्स्य विभाग खरगोन द्वारा विकासखंडवार ग्रामों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर 27 जनवरी को महेश्वर विकासखण्ड के लिम्बाडीट नगर एवं करही में, 28 जनवरी को बड़वाह विकासखण्ड के रूपाबैड़ी एवं बैडिया में, 05 फरवरी को कसरावद विकासखण्ड के चिचली व नावडाटोड़ी में एवं भीकगांव विकासखण्ड के भीकनगांव एवं गोराड़िया में, 06 फरवरी को खरगोन विकासखण्ड में कपास मण्डी खरगोन एवं मांगरूल में, 11 फरवरी को भगवानपुरा विकासखंड के भगवानपुरा एवं देजला में, 17 फरवरी को झिरन्या में तथा 19 फरवरी को गोगांवा व सेगांव में आयोजित किया जाएगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


