मछुआरों के पंजीयन के लिये 20 फरवरी को लगेगा शिविर
15 फ़रवरी 2025, ग्वालियर: मछुआरों के पंजीयन के लिये 20 फरवरी को लगेगा शिविर – गोला का मंदिर – भिण्ड रोड पर स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के तहत 20 फरवरी को पंजीयन शिविर लगाया जायेगा। शिविर में नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म (एनएफडीपी) पर ऑनलाइन पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस शिविर में मछुआ सहकारी समितियों के सदस्य, मछुआ समूहों के सदस्य, निजी मत्स्य कृषक एवं मछली पालन, मत्स्याखेट एवं मत्स्य विक्रय इत्यादि गतिविधियों में संलग्न मछुआरों का नि:शुल्क पंजीयन किया जायेगा।
जिले में मत्स्य गतिविधियों में संलग्न मछुआरों से इस शिविर का लाभ उठाकर पंजीयन कराने की अपील की गई है। पंजीयन के लिये आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ में लाना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए गोला का मंदिर भिंड रोड पर स्थित सहायक संचालक मत्स्योद्योग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: