राज्य कृषि समाचार (State News)

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: स्वच्छता, हरियाली और देशभक्ति का संकल्प

16 अगस्त 2024, भोपाल: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: स्वच्छता, हरियाली और देशभक्ति का संकल्प – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । पूरे संस्थान परिसर को आकर्षक लाइटों एवं झंडों से सजाया गया I संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ध्वजारोहण कर संस्थान के सभी कर्मियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । डॉ. दास ने बताया कि आजादी के 77 वर्ष पूरे हो चुके हैं I आज का दिन वैसे वीर अमर सपूतों को भी याद करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपने जान न्योछावर कर दिए I हम भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले ऐसे सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही, कठिन से कठिन परिस्थितियों में, देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे देश के जवानों को भी आज दिल से सलाम करते हैं, हमें उन पर गर्व है I ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया I

अपने अभिभाषण में उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित स्वर्ण वसुधा बेल की किस्म तथा स्वर्ण पूर्वी धान -5 की किस्म का जिक्र करते हुए संस्थान के कर्मियों को बधाई दी I उन्होंने बताया कि अगले वर्ष हम सभी अपने संस्थान का 25वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे I हम सब कंधे से कंधा मिलाकर कुछ समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि हमारे संस्थान की सफलता की गूँज पूरे देश में सुनाई दे I साथ ही हम सब यह संकल्प लें कि समाज में सद्भावना एवं भाईचारा का वातावरण बनाये रखेंगे, देश को विकसित एवं खुशहाल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे, स्वच्छ एवं हरित परिसर तथा भोजन की शून्य बर्बादी पहल का गंभीरता से अनुपालन करेंगे और अपने आस-पास भी यह संदेश पहुंचाएंगे I इस अवसर पर आईएआरआई पटना हब के छात्रों ने देशभक्ति गीत से लोगों का दिल जीत लिया I

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement