खंडवा जिले में वर्षा एवं ओलावृष्टि से 621.12 हेक्टेयर रकबा प्रभावित
29 मार्च 2023, खंडवा: खंडवा जिले में वर्षा एवं ओलावृष्टि से 621.12 हेक्टेयर रकबा प्रभावित – संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी भूअभिलेख खण्डवा द्वारा बताया गया है कि विगत 17 मार्च, 2023 एवं उसके पश्चात असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से तहसील खण्डवा, हरसूद, पंधाना, पुनासा एवं खालवा में कुल 44 ग्रामों की लगभग 621.12 हेक्टेयर रकबा के 877 कृषक प्रभावित हुए हैं ।
इसमें चना, तरबूज, प्याज, मूंग, टमाटर, बैंगन व अरबी की फसल मुख्य रूप से प्रभावित होने संबंधी तथा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 जनहानि एवं 1 पशुहानि की जानकारी भी प्राप्त हुई है।
महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )