राज्य कृषि समाचार (State News)

सागर में चतुर्थ आवासीय माली प्रशिक्षण 11 जून तक

29 मई 2023, सागर: सागर में चतुर्थ आवासीय माली प्रशिक्षण 11 जून तक – आत्म निर्भर भारत के तहत उद्यानिकी में रूचि रखने वाले बेरोज़गार युवाओं को स्वयं का रोज़गार स्थापित करने हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय संजय निकुंज , कड़ता, माली प्रशिक्षण केंद्र जिला सागर में 18 मई से 11 जून तक 30 युवाओं को निशुल्क आवासीय माली प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त जानकारी श्री महेंद्र मोहन भट्ट, उप संचालक उद्यान, सागर ने दी।

श्री भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में युवाओं को नर्सरी प्रबंधन,गार्डनिंग,बडिंग, ग्राफ्टिंग,एयर लेयरिंग,फल, सब्जी के प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शाजापुर,आगरमालवा ,दमोह,पन्ना, छतरपुर,टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को सिकेटियर कैप, टी शर्ट और साहित्य प्रदान किया गया।

Advertisement
Advertisement

श्री भट्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को नर्सरी प्रबंधन,गार्डनिंग,बडिंग, ग्राफ्टिंग तकनीक और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। श्री अश्विनी मोंडे ग्राउविअ द्वारा खाद्य प्रसंस्करण संबंधित जानकारी दी गई। श्री लोकेश राजपूत, उद्यान (प्रशिक्षण प्रभारी ) संजय निकुंज ,कड़ता एवं विदेश प्रजापति प्रभारी वउविअ और श्रीमती मेघा व्यास द्वारा समन्वयक के रूप में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों को पचमढ़ी प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement