राज्य कृषि समाचार (State News)

2 करोड़ का घटिया प्याज बीज खरीदी मामला – उद्यानिकी आयुक्त को शासन ने दिया नोटिस

2 करोड़ का घटिया प्याज बीज खरीदी मामला

(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। मध्य प्रदेश का उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अपने नित नए कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है। पूर्व में भी कई फर्जी सब्सिडी के मामले उजागर होते रहे हैं और लीपापोती कर प्रकरण बंद कर दिए गए हैं। सरकार भी किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि के साथ उद्यानिकी फसलों को बढ़ाने पर जोर देती रही है, परन्तु गंभीरता से कभी कार्यवाही नहीं की। हाल ही में प्याज, गिलकी, भिण्डी बीजों को लेकर तथा अश्वगंधा की खेती के लिए निरस्त किए गए पंजीयन का मामला प्रकाश में आया है जिससे उद्यानिकी आयुक्त सह संचालक श्री मनोज कुमार अग्रवाल संदेह के दायरे में आ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक घटिया और महंगे 2 करोड़ के खरीफ प्याज बीज खरीदी मामले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह के निर्देश के बाद उद्यानिकी आयुक्त सह संचालक श्री मनोज कुमार अग्रवाल पर तलवार लटक गई है। शासन ने उन्हें नोटिस थमाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञातव्य है कि संकर सब्जी बीज के नाम पर भारत सरकार से प्राप्त 2 करोड़ की राशि से बगैर टेण्डर बुलाए तथा भण्डार क्रय नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार भाव से तिगुनी एवं सरकारी दरों से दोगुनी कीमत पर आयुक्त उद्यानिकी श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने संकर बीज की जगह लोकल एवं घटिया बीज सरकारी दर 1100 रुपये की जगह 2300 रुपये किलो में खरीदा। जबकि इस लोकल बीज का बाजार भाव 700-800 रुपये किलो है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एमआईडीएच) के तहत किसानों को बांटने के लिए 90 क्विंटल प्याज बीज की खरीदी 2 करोड़ में की गई, जिसका अनुमोदन भी कृषि उत्पादन आयुक्त से नहीं लिया गया। जबकि मिशन की गाईड लाईन में स्पष्ट है कि ऐसे फैसले राज्य स्तरीय समिति करेगी।

जानकारी के मुताबिक घटिया किस्म के बाटें गए प्याज बीज का अंकुरण भी 20 से 30 प्रतिशत ही रहा जो जांच में स्पष्ट होगा। उद्यानिकी आयुक्त पर आरोप है कि केन्द्र की एमआईडीएच संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना में अप्रमाणित बीज पर नियम विरुद्ध 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान हितग्राहियों के नाम से आहरण किया गया जबकि शासन के नियमों के अनुसार प्रमाणित बीज पर 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान देने का प्रावधान है।

इस प्रकार उद्यानिकी आयुक्त ने लक्ष्य से अधिक अनुदान आहरण कर पद का दुरुपयोग किया है। किसान एकता मंच मंदसौर के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश पाटीदार की शिकायत पर इस मामले में संज्ञान लिया गया है। मु यमंत्री से आयुक्त को हटाने की मांग भी की गई है।
प्याज बीज मामले की परतें अभी पूरी तरह खुली भी नहीं है इस बीच एक अन्य मामले में गिलकी एवं भिण्डी बीज की अधिक कीमत पर खरीदी की तैयारी हो गई है। नए बजट के तहत उद्यानिकी विभाग को अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को बीज और कृषि उपकरण खरीद कर देना है। नाफेड ने 7 से 10 हजार रुपये किलो गिलकी बीज की दर तय की है जबकि एम.पी. एग्रो में अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के गिल्की बीज की दरें 3 हजार रुपये किलो तय है इसके बावजूद उद्यानिकी विभाग नाफेड से बीज खरीदी की तैयारी में है।

वहीं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। औषधीय फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए रायसेन जिले का चयन उद्यानिकी मिशन के तहत किया गया है, जिसके तहत बरेली तहसील के किसानों ने अश्वगंधा की खेती के लिए पंजीयन कराया था। पंजीयन करने के बाद उस पंजीयन को अज्ञात कारणों से निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण क्षेत्र में अश्वगंधा की खेती करने वाले किसानों में निराशा छा गयी है। बरेली के कृषक श्री भगवानदास राठी ने बताया कि पंजीयन कराने, बीज बुलाने के बाद किन कारणों से पंजीयन निरस्त किया गया है, यह समझ से परे है। विभाग में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। ज्ञातव्य है कि 25 जून 2019 को शासन द्वारा उद्यानिकी वि ााग में आदान सामग्री क्रय करने के लिए एम.पी. एग्रो को अधिकृत किया गया है साथ ही विभाग ने विभागीय नर्सरी में उत्पादित गुणवत्ता युक्त प्रमाणित प्याज बीज की दर 1100 रुपये किलो तय की है।

बहरहाल 2 करोड़ के प्याज बीज मामले में उद्यानिकी आयुक्त श्री अग्रवाल की जांच प्रारंभ हो गई है उन्हें हटाने की मांग के साथ-साथ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की गई है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *