राज्य कृषि समाचार (State News)

शतप्रतिशत ऋण वसूली करने वाले 18 सहकारी समिति प्रबंधक पुरस्कृत

12 जुलाई 2023, मंडलेश्वर(दिलीप  दसौंधी ,मंडलेश्वर): शतप्रतिशत ऋण वसूली करने वाले 18 सहकारी समिति प्रबंधक पुरस्कृत – गत दिनों सहकारी बैंक के खरगोन जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में शतप्रतिशत वसूली के लिए ज़िले के 18 सहकारी समिति प्रबंधकों को महाप्रबंधक श्री राजेंद्र आचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।

श्री आचार्य ने कृषक जगत को बताया कि खरगोन जिले की 18 सहकारी समितियों – खरगोन, रायबिड़पुरा ,भीकनगांव,, गोगांवा ,मर्दाना ,बालसमुद ,साटकुट, बलवाड़ी ठिबगांव, कसरावद, माकड़खेड़ा ,महेश्वर ,धरगांव,भट्याण बुजुर्ग, चोली, करोंदिया , मंडलेश्वर और घुघरियाखेड़ी की सहकारी समिति के प्रबंधकों को शत प्रतिशत ऋण वसूली के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। शत प्रतिशत ऋण वसूली में खरगोन समिति द्वारा अधिकतम 4302.03 लाख रु की और घुघरियाखेड़ी समिति द्वारा न्यूनतम 2044. 35 लाख रुपए की ऋण वसूली की गई। पुरस्कृत प्रबंधकों के कार्यों की प्रशंसा कर भविष्य में भी इसी लगन और निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा की गई।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement